दोस्तो वर्तमान समय मे आपकी मेहनत की कमाई को निवेश करने के कई विकल्प बाजार में उपलब्ध है, लेकिन कई बार लोग झूठे दावो के आधार पर अपनी मेहनत की कमाई लुटा देते है इसीलिए हम आपके लिए लाए है निवेश करने के कुछ बेहतरीन विकल्प।
IPO में करे invest
दोस्तो वर्तमान समय का ट्रेंड देखते हुए IPO में इन्वेस्ट करना बहुत ही अच्छा विकल्प है ,पिछले कुछ समय आये IPO में निवेशकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न्स दिए इनमे से कई कंपनियों ने तो निवेशकों को 20%से लेकर 200% तक के रिटर्न्स दिए है।
IPO में कैसे करे इन्वेस्ट
IPO में इन्वेस्ट करने के लिए आपको चाहिए एक डीमैट अकाउंट और एक बैंक अकाउंट,समय समय पर आने वाले IPO को आप अपनी नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से अप्लाई कर सकते है।
Demat खाता खोलने कि लिये आप Zerodha की साइट पे या नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है।