मुख्य बिंदु :-
- RBI की Digital Currency की कुछ तस्वीरें आयी सामने
- बिलकुल नए अवतार में दिखेगा e Rupee
- अगले साल तक आम जनता के लिए उपलब्ध होगी
बीते साल 1 नवंबर 2022, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) या डिजिटल रुपये की शुरुआत की थी , भारत को उन 10 देशों में शामिल होगया है , जिन्होंने digital currency को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। विश्व स्तर पर, 100 से अधिक देश अपनी डिजिटल मुद्राओं को लॉन्च करने पर काम कर रहे हैं, लेकिन सबको सफलता नहीं मिल पायी हैं।
भारत में कुछ बैंको अभी प्रयोग के लिए कुछ ग्राहकों को digital currency इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत किया है ऐसे हमारे एक पाठक ने हमारे साथ कुछ फोटोज साझा करी हैं।
नौ तरह के डेनोमिनेशन में जारी की गयी है Digital Currency
आरबीआई (RBI) ने कुल नौ तरह के डिजिटल नोट जारी किये है जिसमे दो और पांच के नोट के साथ सामान्यतः मिलने वाले 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट हैं। साथ ही 1 रुपये और पचास पैसे के सिक्के के रूप में भी Digital Currency जारी होगी।
दिखने में कैसी है RBI Digital Currency e-रुपया
जहाँ सामान्य नोट की छपाई क्षैतिज होती है ,वही डिजिटल नोट ऊर्ध्वाधर यानी vertical दिखेंगे ,सभी नोटों के ऊपर एक हॉलमार्क लगा दिखाई दे रहा है साथ ही सभी नोटों के रंग भी अलग अलग है और अपने फिजिकल करेंसी से मेल खाते हैं।
RBI Digital Currency e-रुपया में नहीं है गांधी जी की तस्वीर
Digital Currency के रूप में सबसे बड़ा बदलाव ये किया गया है की इसमें गाँधी जी की तस्वीर हटा दी गयी और RBI का लोगो लगा दिया गया हैं।
यह भी पढ़े –Aadhar Pan Link करे घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में | Aadhar Pan Link Easily
2000 रुपये Digital Currency
500 रुपये Digital Currency
100 रुपये Digital Currency
50 रुपये Digital Currency
20 रुपये Digital Currency
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे और दोस्तों के साथ शेयर करे।