Home Blog

Pyramid Technoplast IPO : मिलेगा लखपति बनाने वाला मौका!

0

Pyramid Technoplast Limited, 1997 में स्थापित हुई, पॉलिमर-आधारित मोल्डेड प्रोडक्ट्स का निर्माण करने में विशेषज्ञ है, खासतर पॉलिमर ड्रम्स, जिनका प्रमुख उपयोग केमिकल, एग्रोकेमिकल, स्पेशलिटी केमिकल, और फार्मास्यूटिकल कंपनियों के पैकेजिंग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करती है।

कंपनी की उत्पादन विशेषत: पॉलिमर-आधारित बल्क पैकेजिंग ड्रम्स, इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर्स (IBCs), और MS ड्रम्स में होता है, जो विभिन्न केमिकल प्रोडक्ट्स को पैकेजिंग और परिवहन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

Pyramid Technoplast ने 1998 में व्यवसायिक उत्पादन की शुरुआत की और वर्तमान में छह उत्पादन इकाइयों का प्रबंधन कर रही है। इनमें से चार इकाइयाँ Bharuch, GIDC, Gujarat में स्थित हैं, जबकि दो अन्य Silvassa, UT of Dadra and Nagar Haveli में स्थित हैं। पॉलिमर ड्रम्स के निर्माण की कुल स्थापित क्षमता 20,612 metric tons per annum (MTPA) है, IBC निर्माण इकाई की कुल स्थापित क्षमता 12,820 MTPA है, और MS ड्रम्स इकाई की कुल स्थापित क्षमता 6,200 MTPA है। वैसे तो कंपनी अपनी सातवीं निर्माण इकाई का निर्माण कर रही है, जो कि Bharuch, GIDC, Gujarat में ही स्थित होगी।

सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, Pyramid Technoplast ने यूनाइटेड नेशंस रेकमेंडेशन के अनुसार IBC और MS ड्रम्स के लिए UN प्रमाण प्राप्त किया है। उनकी उत्पादन इकाइयाँ अलग-अलग ISO प्रमाणपत्रों के साथ आती हैं, जैसे ISO 9001:2015, ISO 14001:2015, और ISO 45001:2018, जो उनके क्वॉलिटी, पर्यावरणीय जिम्मेदारी, और ऑक्यूपेशनल हेल्थ और सेफ्टी प्रबंधन सिस्टम की मान्यता को दरूस्त करते हैं, जिसका उपयोग Polymer Drums, carboys, jerry cans, IBCs, MS Drums, और संबंधित ऐक्सेसरीज के निर्माण के लिए होता है। इसके अलावा, उनके MS ड्रम्स IS 1783:2014 (Part 1 और 2) द्वारा बनाए गए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं।

summary table of the Pyramid Technoplast IPO details:

Intraday Trading Rules in Hindi | 5 Golden Rules

 

Parameter Details
IPO Price Band ₹151 to ₹166 per equity share (Face value: ₹10)
Lot Size 90 equity shares
Anchor Book Capital Raised ₹27.55 crore
Anchor Book Investors Carnelian Structural Shift Fund, Alchemie Ventures Fund, Pluris Fund, Resonance Opportunities Fund

” SBFC Finance IPO का पहला दिन: 61.75% ग्रोथ के साथ धमाल मचा!”

0

16 अगस्त, 2023 को, SBFC Finance IPO, एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी जिसका मुख्य ध्यान MSME पर है, ने स्टॉक मार्केट में प्रभावशाली शुरुआत की। बाजार की अस्थिरता के बावजूद, स्टॉक ने निवेशकों का बड़ा ध्यान पकड़ा, और पहले दिन को 61.75% की लाभ दिखाते हुए समापन किया।

Rs 57 की आयत दर से तुलना में, स्टॉक ने Rs 82 पर खुलकर 44% की उछाल की। खुलने की कीमत व्यापारिक सत्र के दौरान लगातार बनी रही, Rs 95.45 पर एक दिन की उच्चतम दर तक पहुँची, जो खुलने की कीमत से 67.5% अधिक था।

विपणन समापन पर, SBFC फाइनेंस के स्टॉक का मूल्य एनएसई पर Rs 92.20 और बीएसई पर Rs 92.21 रुपये पर था, जिससे 61.75% और 61.77% की बढ़त दिखाई दी। व्यापारिक मात्रा भी महत्वपूर्ण थी, जिसमें एनएसई पर 20.44 करोड़ इक्विटी शेयर और बीएसई पर 1.09 करोड़ शेयर व्यापारिक थे।

प्रमुख संस्थागत निवेशकों जैसे कि क्लरमॉंट ग्रुप, आरपवुड ग्रुप, और मालाबार ग्रुप के समर्थन से, SBFC फाइनेंस ने पिछले सप्ताह अपने प्रारंभिक सार्वजनिक ऑफर के माध्यम से सफलतापूर्वक Rs 1,025 करोड़ जुटाए। प्रारंभिक सार्वजनिक ऑफर कीमत श्रेणी Rs 54-57 प्रति शेयर रही।

BEST DEPOSIT SCHEME 2022

Highlights of SBFC Finance IPO

  • Company: SBFC Finance (MSME-focussed non-banking finance company)
  • Debut Date: August 16, 2023
  • Opening Price: Rs 82
  • Closing Price: Rs 92.20 (NSE), Rs 92.21 (BSE)
  • Gains: 61.75% higher than the issue price of Rs 57
  • Intraday High: Rs 95.45 (67.5% higher than the opening price)
  • Volume: Traded 20.44 crore equity shares on NSE, 1.09 crore shares on BSE
  • Institutional Investors: Clermont Group, Arpwood Group, Malabar Group
  • Amount Raised: Rs 1,025 crore via a maiden public issue with a price band of Rs 54-57 per share

 

Intraday Trading Rules in Hindi | 5 Golden Rules

0

अगर आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है या ट्रेडिंग शुरू करना चाहते है तो यह पोस्ट आपको जरूर पड़ना चाहिए। आपने अक्सर सुना होगा की शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहा सिर्फ एक प्रतिशत ही लोग सफल होते हैं और बाकी निन्यानबे प्रतिशत लोग असफल हो जाते हैं ,इसके पीछे एक बड़ी वजह होती है की लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में इसे एक जुएं की तरह खेलने लगते है और थोड़े ही समय में अपना सारा पैसा उड़ा कर मार्किट से बाहर हो जाते हैं। 

इसी को देखते हुए हम आपको कुछ ऐसे नियम बताने जा रहे हैं जो की शेयर मार्केट में आपको टिकने के लिए और फायदेमंद बनने के लिए  जरूरी हैं। 

1 .Learning

सबसे महत्वपूर्ण नियम है लर्निंग यानी की सीखना और ये इसलिए जरुरी है क्यूंकि अगर आप को knowledge नहीं होगा तो आप जरूर शेयर मार्किट के टिप्स के जाल में फंस जाओगे और एक बात समझ लीजिए अगर आप टिप्स पर काम करते हो तो आपको आज नहीं तो कल नुक्सान का ही सामना करना पड़ेगा और अंत में आपको खाली हाथ ही मार्किट से लौटना पढ़ेगा। इसीलिए हमेशा कुछ नया सीखने की इच्छा आपके अंदर होनी चाहिए। आप किताबो से और यूट्यूब से बहुत कुछ सिख सकते है। 

2 . Trading Strategy | Intraday Trading Rules in Hindi

Intraday Trading Rules में से एक महत्वपूर्ण चीज़ हैं ट्रेडिंग स्ट्रैटजी ,जब तक आपके पास एक ऐसी स्ट्रैटेजी होनी चाहिए जिसे आपने खुद कई बार प्रैक्टिस किया हो भले ही वो कितनी भी सिंपल क्यों न हो लेकिन यह जरुरी है की आपने वो स्ट्रैटेजी खुद बहुत बार प्रैक्टिस की हो और यह जरुरी नहीं है की आप उसे लाइव मार्किट में ही टेस्ट करे आप पेपर ट्रेडिंग करके की भी अपनी स्ट्रैटेजी की को टेस्ट कर सकते हैं।  यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की कोई भी स्ट्रैटेजी 100 प्रतिशत सही नहीं होती हैं लेकिन आप कुछ नियमो के साथ ट्रेडिंग करेंगे तो 50 प्रतिशत सक्सेस रेट वाली स्ट्रैटेजी भी आपको प्रॉफिटेबल बना सकती है। 

3 .Stop Loss | Intraday Trading Rules in Hindi

Stop Loss  एक ट्रेडर के सफर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है , स्टॉप लॉस ही वह चीज होती है जो एक ट्रेडर को लम्बे समय तक टिकने में सहायता करती है और यह भी एक सच है यदि आप लम्बे समय तक स्टॉक मार्किट में टिक गए तो आपको प्रॉफिटेबल होने से कोई नहीं रोक सकता हैं। अगर आपका स्टॉप लॉस हिट होता है तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि stop loss आपको बड़े नुक्सान होने से बचाता हैं और ये ट्रेडिंग का एक जरुरी हिस्सा है। 

4 .Over trading  से बचे

over trading एक ऐसी गलती है जो हमेशा आपको एक सफल ट्रेडर बनने से रोकती हैं। over trading से कई बार आपके नुक्सान बड़े हो जाते हैं और कई बार तो आपके प्रॉफिट भी नुक्सान में बदल जाते हैं  इसलिए over ट्रेडिंग से हमेशा बचने की कोशिश करनी चाहिए, इससे बचने के लिए आपको कुछ पक्के नियम बनाने होंगे और पूरी तरह फॉलो भी करना होगा ,आपअपने नियम अपने हिसाब से बना सकते है जैसे कुछ उदहारण नीचे लिखे 

  • अपनी कुल कैपिटल का 1 प्रतिशत या 2 प्रतिशत से ज्यादा का नुक्सान नहीं करेंगे। 
  • एक दिन में ट्रेड लेने की संख्या पहले ही निर्धारित कर ले फिर चाहे आपके ट्रेड फायदे में गए हो या नुक्सान में। 
  • एक दिन में अधिकतम Loss की सीमा पहले से तय कर ले और किसी भी हाल में उससे ज्यादा का नुक्सान ना उठाये।
  • अगर आप प्रॉफिट में हैं तो उसके बाद कभी भी पुरे प्रॉफिट का स्टॉप लॉस न ले ,कोशिश करे की कुछ प्रॉफिट के साथं ही अपना दिन ख़तम करे। 

5 .Stop loss trailing –

स्टॉप लॉस ट्रेल करना उतना ही जरुरी है जितना स्टॉप लॉस लगाना कई बार मार्किट आपके टारगेट के पास से ही पलट जाता है और आपका स्टॉप लॉस ट्रिगर हो जाता हैं ,ऐसी स्तिथि कई बार मार्किट में आती है और ऐसी स्तिथि से बचने के लिए स्टॉप लॉस को ट्रेल करना बहुत जरुरी होता है, लेकिन ट्रेलिंग के भी कुछ नियम होते है और उसी के अनुसार आपको अपना स्टॉप लॉस ट्रेल करना चाहिए। 

यह भी पढ़े –Zerodha में कैसे लगाते है StopLoss

अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो कमेंट जरूर करें। 

दिखने में कैसी है RBI Digital Currency e-रुपया 

मुख्य बिंदु :-

  • RBI की Digital Currency की कुछ तस्वीरें आयी सामने 
  • बिलकुल नए अवतार में दिखेगा e Rupee
  • अगले साल तक आम जनता के लिए उपलब्ध होगी 

 

बीते साल 1 नवंबर 2022, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) या डिजिटल रुपये की शुरुआत की थी , भारत को उन 10 देशों में शामिल होगया है , जिन्होंने digital currency को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। विश्व स्तर पर, 100 से अधिक देश अपनी डिजिटल मुद्राओं को लॉन्च करने पर काम कर रहे हैं, लेकिन सबको सफलता नहीं मिल पायी हैं। 

भारत में कुछ बैंको अभी प्रयोग के लिए कुछ ग्राहकों को digital currency इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत किया है ऐसे हमारे एक पाठक ने हमारे साथ कुछ फोटोज साझा करी हैं। 

नौ तरह के डेनोमिनेशन में जारी की गयी है Digital Currency

आरबीआई (RBI) ने कुल नौ तरह के डिजिटल नोट जारी किये है जिसमे दो और पांच के नोट के साथ सामान्यतः मिलने वाले 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट हैं। साथ ही 1 रुपये और पचास पैसे के सिक्के के रूप में भी Digital Currency जारी होगी। 

दिखने में कैसी है RBI Digital Currency e-रुपया 

जहाँ सामान्य नोट की छपाई क्षैतिज होती है ,वही डिजिटल नोट ऊर्ध्वाधर यानी vertical दिखेंगे ,सभी नोटों के ऊपर एक हॉलमार्क लगा दिखाई दे रहा है साथ ही सभी नोटों के रंग भी अलग अलग है और अपने फिजिकल करेंसी से मेल खाते हैं। 

RBI Digital Currency e-रुपया में नहीं है गांधी जी की तस्वीर 

Digital Currency के रूप में सबसे बड़ा बदलाव ये किया गया है की इसमें गाँधी जी की तस्वीर हटा दी गयी और RBI का लोगो लगा दिया गया हैं। 

यह भी पढ़े –Aadhar Pan Link करे घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में | Aadhar Pan Link Easily

2000 रुपये  Digital Currency  

2000 digital currency
2000 digital currency

 500 रुपये  Digital Currency  

500 रुपये  Digital Currency  
500 रुपये  Digital Currency

100 रुपये  Digital Currency

100 रुपये  Digital Currency
100 रुपये  Digital Currency

50 रुपये  Digital Currency

50 रुपये  Digital Currency
50 रुपये  Digital Currency

20 रुपये  Digital Currency

20 रुपये  Digital Currency
20 रुपये  Digital Currency

यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे और दोस्तों के साथ शेयर करे। 

अर्थगुरु | SCSS | Senior Citizen Savings Scheme 2023

SCSS – Senior Citizen Savings Scheme 2023

वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। वे लंबी अवधि के लिए प्रभावी बचत विकल्प हैं और आकर्षक सुविधाएँ और बेजोड़ सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Tenure

5 वर्ष 

Interest Rate

8.20% p.a.

Investment Amount

अधिकतम  Rs.30 lakh

Premature Withdrawal

हो सकता है 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) देश के वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद नियमित आय प्रदान करने के मुख्य उद्देश्य के साथ शुरू की गई थी। योजना के कुछ मुख्य लाभ इस प्रकार हैं:

    कर लाभ प्रदान किए जाते हैं

    योजना में निवेश करने के लिए सुरक्षित

    ब्याज दर 8.00% से बढ़ा कर 8.2 % कर दी गई है

    समयपूर्व निकासी की अनुमति है

यह योजना विभिन्न सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है और व्यक्तियों को लंबे समय के लिए बचत विकल्प प्रदान करती है। SCSS देश भर के डाकघरों और प्रमाणित बैंकों में उपलब्ध है।

SCSS खाता खोलने की प्रक्रिया | Process to Open an SCSS Account in 2023

SCSS खाता बैंक या डाकघर में खोला जा सकता है। SCSS खाता खोलने की प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  •     निकटतम डाकघर या बैंक शाखा में जाएँ।
  •     केवाईसी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करें।
  •     जमा की जा रही राशि के लिए एक चेक प्रदान किया जाना चाहिए।
  •     आप खाते में नामांकित व्यक्ति जोड़ सकते हैं।

 

SCSS | Senior Citizen Savings Scheme Eligibility | पात्रता

SCSS के लिए पात्रता मानदंड नीचे उल्लिखित हैं:

  •     एक व्यक्ति जिसने SCSS खाता खोलते समय 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु प्राप्त कर ली है।
  •     ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 55 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है, लेकिन 60 वर्ष से कम आयु के हैं और सेवानिवृत्ति पर सेवानिवृत्त हुए हैं, वे SCSS खाता खोलने के पात्र हैं।
  •     वे व्यक्ति जो 55 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं और SCSS नियमों के लागू होने से पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं, इस योजना के तहत पात्र हैं।
  •     SCSS के तहत, सेवानिवृत्त रक्षा सेवा कर्मी अपनी उम्र के बावजूद पात्र हैं। हालांकि, इन व्यक्तियों को कुछ अन्य विशिष्ट शर्तों को पूरा करना होगा।
  •     अनिवासी भारतीय (एनआरआई) SCSS खाता खोलने के पात्र नहीं हैं।
  •     हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) भी SCSS खाता खोलने के लिए पात्र नहीं हैं।

 

SCSS | Senior Citizen Savings Scheme Interest Rate 2022

वर्तमान में, SCSS ब्याज दर 8.00% से बढ़ा कर 8.20% कर दी गई है। बचत और सावधि जमा (एफडी) खातों की तुलना में SCSS का रिटर्न अधिक है। पहली बार में 31 मार्च, 30 सितंबर और 31 दिसंबर की जमा तिथि पर ब्याज देय है, उसके बाद 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को ब्याज देय है। तिमाही ब्याज का भुगतान प्रारंभिक तिथि पर किया जाता है। अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के कार्य दिवस। हालांकि, तिमाही ब्याज भुगतान केवल कोर बैंकिंग सक्षम डाकघरों में ही उपलब्ध हैं।

Financial Year

Rate of interest p.a. (%)

April to June (Q1 FY 2020-21)

7.4

Jan to March (Q4 FY 2019-20)

8.6

Oct to Dec 2019 (Q3 FY 2019-20)

8.6

Jul to Sep 2019 (Q2 FY 2019-20)

8.6

Apr to Jun 2019 (Q1 FY 2019-20)

8.7

Jan to March 2019 (Q4 FY 2018-19)

8.7

Oct to Dec 2018 (Q3 FY 2018-19)

8.7

Jul to Sep 2018 (Q2 FY 2018-19)

8.3

Apr to Jun 2018 (Q1 FY 2018-19)

8.3

Jan to March 2018 (Q4 FY 2017-18)

8.3

Oct to Dec 2017 (Q3 FY 2017-18)

8.3

Jul to Sep 2017 (Q2 FY 2017-18)

8.3

Apr to Jun 2017 (Q1 FY 2017-18)

8.4

Documents required to open SCSS account in 2023 | SCSS खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  •     दो पासपोर्ट साइज फोटो
  •     फॉर्म पूरी तरह से भरा और जमा किया जाना चाहिए।
  •     पहचान प्रमाण जैसे पासपोर्ट या स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड जमा करना होगा।
  •     व्यक्तियों को पते का प्रमाण जैसे आधार कार्ड या टेलीफोन बिल जमा करना होगा।
  •     व्यक्ति की उम्र की पुष्टि करने वाला एक दस्तावेज जमा किया जाना चाहिए। आयु प्रमाण        दस्तावेज पैन कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिक कार्ड या पासपोर्ट हो सकता है।

Tax benefits under the SCSS in 2023 

आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत, व्यक्ति 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर कर कटौती के लिए पात्र हैं। यदि उत्पन्न ब्याज 10,000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक है, तो स्रोत पर कर की कटौती की जाएगी।

 

faq

 Q.एससीएसएस खाता कहां खुलवा सकते हैं  ?

  Ans. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का खाता हम किसी भी सरकारी बैंक और     पोस्ट   ऑफिस में खुलवा सकते हैं |

 Q.एससीएसएस में कितना ब्याज मिलता है ?

Ans.एससीएसएसइंटरेस्ट रेट इस वर्ष 8.20 परसेंट हैं

अगर आप भी नौकरी पेशा है तो अप्रैल में ही कर ले ये जरुरी काम

0

कर्मचारियों से पसंदीदा कर व्यवस्था के बारे में पूछेंगे नियोक्ता

अगर आप भी नौकरी पेशा है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। दरअसल फरवरी 2023 में पेश हुए बजट में ऐसा प्रावधान किया गया है की जितने भी कर्मचारी है उन्हें अपनी पसंद के अनुसार नयी अथवा पुरानी टैक्स व्यवस्था को चुनने का अधिकार रहेगा और उनको अपने नियोक्ता को ये बताना पड़ेगा की वह किस व्यवस्था के अनुसार TDS देंगे।

 आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि नियोक्ताओं को कर्मचारियों से चालू वित्त वर्ष में कर्मचारियों से उनकी पसंदीदा कर व्यवस्था के बारे में पूछना होगा और उसके अनुसार की स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) करनी होगी।

यदि कोई कर्मचारी अपने नियोक्ता को अपनी पसंद की कर व्यवस्था के बारे में नहीं बताता है, तो नियोक्ता को आम बजट 2023-24 में घोषित नई संशोधित कर व्यवस्था के अनुसार वेतन से टीडीएस की कटौती करनी होगी। व्यक्तिगत करदाताओं के पास यह चुनने का विकल्प है कि वे छूट और कटौती की पेशकश करने वाली पुरानी कर व्यवस्था में रहना चाहते हैं या नई कर व्यवस्था को अपनाना चाहते हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्त वर्ष में नियोक्ताओं द्वारा स्रोत पर कर कटौती के बारे में बुधवार को स्पष्टीकरण जारी किया।

अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं। 

गौतम अडानी को पछाड़ मुकेश अम्बानी फिर सबसे अमीर भारतीय बने

0

83.4 अरब डालर की संपत्ति के साथ अंबानी अरबपतियों की सूची में नौंवें स्थान पर मुकेश अंबानी

फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गौतम अदाणी वैश्विक सूची में खिसककर 24वें स्थान पर आ गए हैं। अदाणी 24 जनवरी को दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति थे। उस समय उनकी दौलत 126 अरब डालर थी। हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद उनकी कंपनी के शेयरों की कीमत में तेज गिरावट दर्ज की गई।

वर्तमान में उनकी संपत्ति 47.2 अरब डालर है और वह अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं। 83.4 अरब डालर की संपत्ति के साथ 65 वर्षीय अंबानी अरबपतियों की सूची में नौंवें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़े –Aadhar Pan Link करे घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में | Aadhar Pan Link Easily

एचसीएल के शिव नादर ने 25.6 अरब डालर की संपत्ति के साथ देश के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब अपने पास बरकरार रखा है। अदाणी के बड़े भाई विनोद की अनुमानित संपत्ति लगभग 10 अरब डालर है, लेकिन उनके पास साइप्रस का पासपोर्ट है, जिसके चलते उन्हें भारतीय अरबपतियों की सूची में स्थान नहीं दिया गया।

दुनिया के 25 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 2.1 ट्रिलियन डालर है । यह 2022 की तुलना में 200 अरब डालर कम है। सबसे ज्यादा नुकसान अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को हुआ है, क्योंकि उनकी कंपनी के शेयरों में 38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इससे उनकी संपत्ति 57 अरब डालर कम हुई है।

अरबपतियों में तीसरे नंबर पर भारत

जबकि पहले नंबर पर अमेरिका है जहाँ पर 735 अरबपति है और दूसरे नम्बर पर 562 अरबपति के साथ चीन है। 

114 अरब डालर के साथ बेजोस अरबपतियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। एलन मस्क ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ट्विटर का अधिग्रहण करने की एवज में उन्हें टेस्ला के शेयर बेचने पड़े, जिसके चलते उनकी संपत्ति एक साल पहले की तुलना में 39 अरब डालर कम हुई है। 180 अरब डालर की संपत्ति के साथ वह दूसरे नंबर पर हैं। 211 अरब डालर की संपत्ति के साथ फ्रांस के बर्नार्ड अरनाल्ट सूची में सबसे ऊपर हैं।

ऐसी खबरों के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करे 

Aadhar Pan Link करे घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में | Aadhar Pan Link Easily

0

केंद्र सरकार का आदेश 

केंद्र सरकार ने aadhar pan link करना अनिवार्य कर रखा है, लेकिन अभी तक बड़ी संख्या में पैन को आधार से लिंक नहीं किया जा सका है। आयकर विभाग के अनुसार अभी करीब 51 करोड़ पैन से ही आधार को जोड़ा जा सका है। अब सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने के लिए 30 जून 2023 तक का समय दिया है। हालांकि, इसके लिए एक हजार रुपये का 1,000 शुल्क देना होगा। पैन को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पर पढ़िए बिजनेस डेस्क की यह रिपोर्ट

क्या होगा अगर आप aadhar pan link नहीं करेंगे ?

एक जुलाई से निष्क्रिय हो जाएगा पैन आयकर विभाग के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति 30 जून तक अपने पैन को आधार से नहीं जोड़ता है तो एक जुलाई को उसका पैन निष्क्रिय हो जाएगा। हालांकि, निष्क्रिय पैन को एक हजार रुपये का शुल्क देकर सक्रिय किया जा सकेगा । यानी एक जुलाई के बाद पैन को सक्रिय करने और पैन को आधार से जोड़ने पर कुल दो हजार रुपये खर्च करने होंगे।

Check adhar pan link status in 2023 | जानिये आपका आधार पैन से लिंक हैं या नहीं

ये है पूरी प्रक्रिया

सबसे पहले आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल के होम पेज

https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं। यहां  क्विक लिंक सेक्शन में लिंक आधार पर क्लिक करें।

• अब नया पेज खुलेगा। यहां पैन व आधार नंबर सबमिट करके सत्यापित करें।

• इसके बाद कंटीन्यू पे थ्रु ई-पे टैक्स पर क्लिक करें।

• यहां फिर पैन नंबर सबमिट करें। पैन नंबर को कंफर्म करें और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर सबमिट करें।

• ओटीपी सत्यापन के बाद आप ई-पे टैक्स पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां प्रोसीड आन द इनकम टैक्स टैब पर क्लिक करें।

• इसके बाद आकलन वर्ष 2023-24 व से टाइप आफ पेमेंट एज अदर रिसीप्ट्स अब तक (500) चुनकर कंटीन्यू पर क्लिक करें।

भुगतान के लिए मिलेंगे दो विकल्प

विकल्प एक में जमा की जाने वाला शुल्क पहले से ही भरा हुआ मिलेगा। यदि आपका बैंक खाता ई-पे टैक्स के जरिये भुगतान के लिए सूचीबद्ध नहीं है तो वहां पर दी गई प्रक्रिया को अपनाकर खाता सूचीबद्ध करके भुगतान कर दें।

• विकल्प दो के ई-पे टैक्स पेज के नीचे दिए हाइपरलिंक पर क्लिक करें। यह आपको Protean (NSDL) पोर्टल पर ले जाएगा। यहां भुगतान करके पैन, आधार से जुड़ जाएगा।

यदि आप अपना आधार पैन लिंक करने के लिए एक्सपर्ट की मदद चाहते है तो कमेंट करे। 

Check adhar pan link status in 2023 | जानिये आपका आधार पैन से लिंक हैं या नहीं

0

दोस्तों आधार से पैन लिंक करने की आखिरी तिथि जल्दी ही आने वाली है और ऐसे में सभी लोग जानना चाहते है की adhar pan link status क्या है ,क्यूंकि यदि आपका आधार पैन से लिंक नहीं होगा तो आपको एक बड़ा जुर्माना भी भरना पड सकता है। 

पैन आधार लिंक स्टेटस जाने के लिए दो तरीके है जिसमे से एक ऑनलाइन तरीका है और दूसरा ऑफलाइन तरीका है तो पहले ऑनलाइन तैरके के बारे में जान लेते है।

ये भी पढ़े – Aadhar Pan Link करे घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में | Aadhar Pan Link Easily 

How to check adhar pan link status | आधार और पैन का स्टेटस कैसे जाने ?

आधार पैन का स्टेटस जाने के लिए आपको निचे लिखे स्टेप को फॉलो करना होगा –

1 .आधार पैन का लिंक स्टेटस जाने के लिए आपको इनकम टैक्स की वेब साइट पे जाना होगा।

2 . बिना लॉगिन किये आपको Quick Link  पे जाना होगा। 

3 .यहाँ पर आपको Link Adhar Status पर क्लिक करना होगा। 

4 .नया पेज खुलने पर आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको  View Link Aadhar Status पर क्लिक करना होगाजिससे आपको पता चल जाएगा आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं।

SMS से कैसे जाने adhar pan link status

SMS द्वारा भी आप अपने आधार और पैन का लिंक स्टेटस जान सकते हो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। 

1 .आपको अपने फ़ोन में यह SMS टाइप करना होगा  – UIDPAN <12 digit Aadhaar number> < 10 digit PAN number>

2 .फिर SMS  को इस  नंबर ‘567678’ या इस नंबर पे भेजे  ‘56161’

3 .थोड़ी ही देर में आपको SMS आएगा जिसमे आपके स्टेटस की जानकारी होगी।

नीचे income Tax की वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक है जिसपे क्लिक कर के आप सीधे वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते है। 

https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status

दोस्तों यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और सब्सक्राइब करे। 

SGB 2022-23 dates | Important Dates | महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होनी चाहिए | अर्थगुरु

0

यदि आप सोने में निवेश करते है या फिर भविष्य में निवेश करना चाहते है तो SGB (SOVEREIGN  GOLD BOND) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। तो आइये आपको SGB 2022-23 dates के बारे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते है। 

पूरी दुनिया भारतीयों की सोने के प्रति दीवानगी से वाकिफ है पूरी दुनिया भारत सोने उपभोक्ता में दूसरे स्थान पर आता है भारत सोने का एक बड़ा आयातक है लेकिन साथ ही भारत स्वर्ण आभूषणों का एक बड़ा निर्यातक भी है। 

सोने के बढ़ते आयात को देखते हुए भारत सरकार और आर बी आई एक नए इंस्ट्रूमेंट के साथ आयी जिसे SGB (SOVEREIGN  GOLD BOND) कहते है। 

SGB (SOVEREIGN  GOLD BOND) क्या है ? 

SGB सरकार द्वारा समय समय पर इशू किये जाते है अतः आपके SGB पर सरकार गारंटी देती है ये बांड आपको स्वर्ण के सामान रिटर्न की गारंटी देते है साथ ही आपको 2.5 % का अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। इतना ही नहीं ये बांड्स स्टॉक मार्किट में भी लिस्टेड होते है और आप इन्हे डीमैट के माध्यम से ट्रेड भी कर सकते है।  

SGB 2022-23 dates | अर्थगुरु 

भारत सरकार ने 15 दिसंबर, 2022 की अपनी अधिसूचना संख्या एफ.सं.4.(6)-बी (डब्ल्यूएंडएम)/2022 के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की सीरीज III और IV की घोषणा की है। योजना के तहत, प्रत्येक किश्त के लिए एक अलग श्रृंखला (श्रृंखला III और IV) होगी। बांड जारी करने के नियम और शर्तें उपरोक्त अधिसूचना के अनुसार होंगी।

2022-23 Series IV March 06 – March 10, 2023 March 14, 2023

 

SGB 2022-23  के लिए आप मार्च 06 ,2023 से लेकर मार्च 10 ,2023 तक अप्लाई कर सकते है और 14 मार्च ,2023 को यह आपको इशू हो जायेंगे। 

How To Apply for SGB 2022-23 | SGB 2022-23  कैसे करे अप्लाई ?

SGB  बांड में निवेश करना बहुत ही आसान है इसमें निवेश करने के लिए आपको अपने निकटम बैंक या पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना पड़ेगा साथ ही यदि आपन नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो इसे आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है।  

अधिक जानकारी RBI ऑफिसियल सर्कुलर यहाँ पर पढ़ सकते है। 

 अपनी राय देने के लिए कमेंट जरूर करे।