हेलो दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आपने स्टॉप लॉस के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं होगा कि इसे यूज कैसे करते हैं|
Stop Loss क्या होता है?
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय होने वाले नुकसान को सीमित करने के लिए स्टॉप लॉस का प्रयोग किया जाता है, मार्केट में अचानक आने वाले बड़े-बड़े उतार चढ़ाव से स्टॉप लॉस हमारा बड़ा नुकसान होने से बचाता है इसीलिए अक्सर प्रोफेशनल ट्रेडर ट्रेडिंग करते वक्त स्टॉप लॉस का प्रयोग है
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे के जीरोधा(ZERODHA ) मैं स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं ।
डीमैट खाता खोलने कि लिए यह क्लिक करे
Types of Stop Loss | स्टॉप लॉस के प्रकार
स्टॉप लॉस दो प्रकार के होते हैं
- स्टॉप लॉस मार्केट
- स्टॉप लॉस लिमिट
स्टॉप लॉस लिमिट | Stop Loss Limit
स्टॉप लॉस लिमिट में एक ट्रिगर प्राइस डालना होता है और एक लिमिट प्राइस डालना होता है जैसे ही स्टॉक का प्राइस ट्रिगर प्राइस पर पहुंचता है तुरंत ही लिमिट प्राइस पर ऑर्डर एग्जीक्यूट हो जाता है ।

स्टॉप लॉस मार्केट | Stop Loss Market
स्टॉप लॉस मार्केट में सिर्फ एक ट्रिगर प्राइस डालना होता है जैसे ही टॉप का प्राइस ट्रिगर प्राइस कर पहुंचता है तुरंत ही ऑर्डर मार्केट प्राइस पर एग्जीक्यूट हो जाता है ।लेकिन कई बार मार्केट में बड़ा उतार चढ़ाव आने पर मार्केट प्राइस बहुत तेजी से बदलता है और स्टॉप लॉस में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अधिक जानकारी के लिए कॉमेंट कर सकते है