Home banking Neo Banks India in hindi | The Rise of Neo banking : A Look at the Future of Digital Banking 2023

Neo Banks India in hindi | The Rise of Neo banking : A Look at the Future of Digital Banking 2023

0
Neo Banks India in hindi | The Rise of Neo banking : A Look at the Future of Digital Banking 2023
neo bank

 दोस्तों आज कल Neo Bank के बारे में हर तरफ बहुत चर्चा हो रही है दरअसल ये वो बैंक होते जो सिर्फ ऑनलाइन ही ऑपरेट करते है और सामान्यतः बैंको की तरह इनकी शाखाये नहीं होती है और यह बैंक सामान्य बैंक और ग्राहकों के बीच एक टेक्नोलॉजी की लेयर की तरह होते है , तो चलिए जानते है निओ बैंक के बारे में सब कुछ।  neo bank

neo bank

Neo bank क्या है और यह अन्य बैंको से अलग क्यों है ?| What is a Neo Bank and How Is It Different from Traditional Banks?

यह सिर्फ ऑनलाइन पर ही संचालित होते हैं और आमतौर पर कोई फिजिकल शाखा नहीं रखते हैं। ये अन्य सामान्य बैंको की तरह सभी सुविधाएं प्रदान करते हैं, जैसे कि चेक और सेविंग्स अकाउंट, डेबिट कार्ड, और कभी-कभी ऋण और क्रेडिट कार्ड। Neo Bank को सामान्यतः कम शुल्क और खाते की विविधता के साथ प्रदान किया जाता है, और Neo Bank आमतौर पर एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर के अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश करते है , जैसे कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और बेहतर नेटवर्क टेक्नोलॉजी प्रयोग करके उनके ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करते हैं।

Neo Bank की विशेषताएं जो उन्हें उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक बनाती हैं | Features of Neo Banks That Make Them Attractive to Consumers

Neo Bank के कुछ फीचर जो उन्हें उपयोगकर्ताओं के लिए आकर्षक बनाते हैं:

  1. Convenience : न्यू बैंक सिर्फ ऑनलाइन पर काम करते हैं, इसलिए ग्राहक अपने खाते और बैंकिंग लेनदेन को कहीं भी, किसी भी समय पर कर सकते हैं। यह फिजिकल शाखाओं की जाने की ज़रूरत को नहीं रखता है।
  2. Low Fees: न्यू बैंक सामान्यतः पुराने बैंकों से कम शुल्क रखते हैं, जैसे कि मासिक रखरखाव शुल्क नहीं, एटीएम निकासी शुल्क नहीं। 
  3. Adavnce Techology : बैंकिंग को अधिक कुशल और सुरक्षित बनाने के लिए नियो बैंक अक्सर उन्नत तकनीक का उपयोग करते हैं, जैसे कि artificial inteligence और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन ।
  4. Personalized services :ग्राहकों को वैयक्तिकृत सेवाएँ प्रदान करने के लिए neo banks अक्सर डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग का उपयोग करते हैं। इसमें व्यक्तिगत वित्तीय सलाह और अनुकूलित ऑफ़र शामिल है। 

निओ बैंक कैसे कार्य करते है ? | How does a Neo Bank work?

नियोबैंक एक डिजिटल बैंक है जो पारंपरिक ब्रिक-एंड-मोर्टार बैंक के विपरीत मुख्य रूप से ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से संचालित होता है।ग्राहक नियोबैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने खाते खोल सकते हैं और उनका प्रबंधन कर सकते हैं, पैसे जमा कर सकते हैं और अन्य बैंकिंग कार्य कर सकते हैं, और इन चैनलों के माध्यम से ग्राहक सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं।

सामान्यतः इन बैंको के पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं होता है तो ये अकेले कार्य नहीं कर सकते है अतः इन बैंको को अन्य लाइसेंस बैंको के साथ पार्टनरशिप करनी पड़ती है और उन्हें ये टेक्नोलॉजी मुहैया कराते है। 

यह भी पढ़े :

India में कितने नियो बैंक हैं ? | How many Neo bank in India ?

वर्तमान समय में इंडिया में कई सारे निओ बैंक है जो लोगो अपनी सेवाएं दे रहे है लेकिन उनमे से कुछ मुख्या बैंको के बारे में निचे जानकारी दी गयी है आप चाहे तो चंद क्लिक में अपना अकाउंट भी खोल सकते है। 

Sr. No. Bank Partner Bank Key Features a/c open here
1. Federal Bank zero balance accounts, free debit cards and cash back Open Account
2. DCB Bank and SBM Bank Load in INR and spend in 150+ currencies, without any extra charges
3. Federal Bank

No minimum balance

4. ICICI Bank and RBL Bank Good for Business
5. Axis Bank, ICICI Bank, Indusind Bank and Yes Bank. Unified dashboard, receives and makes payments

 

दोस्तों अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है और कोई जानकारी चाहते है तो कमेंट जरूर करे।