दोस्तों आधार से पैन लिंक करने की आखिरी तिथि जल्दी ही आने वाली है और ऐसे में सभी लोग जानना चाहते है की adhar pan link status क्या है ,क्यूंकि यदि आपका आधार पैन से लिंक नहीं होगा तो आपको एक बड़ा जुर्माना भी भरना पड सकता है।
पैन आधार लिंक स्टेटस जाने के लिए दो तरीके है जिसमे से एक ऑनलाइन तरीका है और दूसरा ऑफलाइन तरीका है तो पहले ऑनलाइन तैरके के बारे में जान लेते है।
ये भी पढ़े – Aadhar Pan Link करे घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में | Aadhar Pan Link Easily
How to check adhar pan link status | आधार और पैन का स्टेटस कैसे जाने ?
आधार पैन का स्टेटस जाने के लिए आपको निचे लिखे स्टेप को फॉलो करना होगा –
1 .आधार पैन का लिंक स्टेटस जाने के लिए आपको इनकम टैक्स की वेब साइट पे जाना होगा।
2 . बिना लॉगिन किये आपको Quick Link पे जाना होगा।
3 .यहाँ पर आपको Link Adhar Status पर क्लिक करना होगा।
4 .नया पेज खुलने पर आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको View Link Aadhar Status पर क्लिक करना होगाजिससे आपको पता चल जाएगा आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं।
SMS से कैसे जाने adhar pan link status
SMS द्वारा भी आप अपने आधार और पैन का लिंक स्टेटस जान सकते हो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
1 .आपको अपने फ़ोन में यह SMS टाइप करना होगा – UIDPAN <12 digit Aadhaar number> < 10 digit PAN number>
2 .फिर SMS को इस नंबर ‘567678’ या इस नंबर पे भेजे ‘56161’
3 .थोड़ी ही देर में आपको SMS आएगा जिसमे आपके स्टेटस की जानकारी होगी।
नीचे income Tax की वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक है जिसपे क्लिक कर के आप सीधे वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते है।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
दोस्तों यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और सब्सक्राइब करे।